अज्ञेय गुरु ज्ञानी शिष्य
- Dharmraj
- Aug 28, 2023
- 1 min read

इससे पहले मेरा सिर बने
तुम्हारे पाँव मिलें प्रभु
मैं तो ऐसा अपाहिज हूँ
झुकाकर सिर भी
अकड़ा अकड़ा जाता हूँ
इससे पहले मैं तुमसे टूट गिरूँ
तुम जोड़ लेना प्रभु
मैं तो ऐसा अनाड़ी हूँ
जोड़ता भी हूँ तो गाँठ लगाता हूँ
इससे पहले मैं देखने को आँख उठाऊँ
तुम प्रकट हो जाना प्रभु
मैं तो ऐसा अंधा हूँ
हर दर्शन में अपने को ही
प्रक्षेपित कर जाता हूँ
इससे पहले मैं होकर जीने को आऊँ
तुम जीवन आपूर भर रहना प्रभु
मैं तृण भर भी जीकर जीवन पर
दाग ही दाग लगाता हूँ
इससे पहले मैं तुम्हें गुरु बनाऊँ
तुम मुझको पोंछ शिष्य बन जाना प्रभु
मैं सीख सीखकर भी
केवल ज्ञानी हो जाता हूँ
जीवन में तो भटका भटका जाता हूँ
धर्मराज
अज्ञेय गुरु को
03/07/2023
Comments