बच्चा ‘वह’ देखता हुआ जिसे ‘कबूतर’ कहते हैं
शिक्षक के पास पहुँचा
शिक्षक ने कहा बेटा ‘क’ से ‘कबूतर’ होता है
बच्चे की नासमझी ने समझा
‘कबूतर’ ही ‘क’ से होता है
अब उसकी नासमझ समझदारी उससे कहती है कि
‘कबूतर’ बिना ‘क’ के हो ही नहीं सकता
ख़ैर अभी अभी जिसे कबूतर कहते हैं
डाल से उड़ा है
कह गया है
उसका इंसान की खोपड़ी में रखे ‘क’ से कोई लेना देना नहीं है
धर्मराज
26 August 2022
Comments