मुहब्बत की आयत
- Dharmraj
- May 10, 2023
- 1 min read

मुहब्बत की आख़िरी
और पहली आयत से
कुल हमने इतना सबक़ सीखा
कि बस पोंछ दो खुद को जहाँ तक भी यार के मुमकिन कदम पड़ें
फिर निगाहों को समेट लिया
कि यार को उतना भी कम क्यूँ दिखे
जितना नज़र आता मेरे दिखने में है
मन की सारी पींगें उलीच दी
कि उतना भी कम क्यूँ यार झूले
जितनी पींगें खर्च होती मेरे मन में है
बटोर दी कुआँरे दिल की
सारी ख्वाहिशें
कि यार की उतनी भी ख्वाहिशें क्यूँ कम पूरी हों
जो पूरी होने वाली मेरे दिल से हैं
यार के लिए खुद को पोंछ दिया
कि उतना भी क्यूँ कम पड़े
यार का होना
जितना होना मेरे अपने होने में है
फिर यार को भी मिट जाने दिया
कि यार बसता रहे उस गाँव
जो पार
होने न होने के है
जो भी कर सका
बखूबी किया
पर यार को पता चलने न दिया
आख़िर यार को पता चलना
इतना भी क्यूँ कम हो
जो खपता उसका मुझे जान लेने में है
धर्मराज
22 December 2021
Comments