वह मुस्का जाता है
- Dharmraj
- Aug 1, 2021
- 1 min read
ओटें सब
आड़ें सब जब छिनती जाती हैं
जब साये सब उठते जाते हैं
टेकें जब सब ही गिरने लग जाती हैं
पाँवों के नीचे की धरती भी जब
पूरी खिसकी जाती है
मिटने को आतुर वह
मुस्का जाता है
पेड़ की झरती पाती जब नचती जाती है
बादलों में उड़ती बूँद सागर में
जब चुपचाप समा जाती है
भोर की बेला में जब
आख़िरी तरैया डूबने को आती है
वह मुस्का जाता है
कुछ निराला घटने लगा है
उसके होने के पार
जो ऐसा रचता जाता है कि जितना भी जैसे भी
ज्यों ही वह मिट पाता है
मुस्का जाता है
धर्मराज
28/10/2020
Comments