हर हाल में मुहब्बत ही रहा
- Dharmraj
- Aug 24, 2023
- 1 min read

जाने कितने सुबूत नफ़रत ने
ख़ुद के होने के दिए
बग़ैर सबूत गवाह
ऐतबार मुहब्बत पर था
मुहब्बत पर ही रहा
होकर मेहबूब
जाने कितने ज़ख़्म
पीठ पर मिले मिलते ही रहे
न जाने कितनी बार बेइंतहा
सरेआम बेइज्जत हुआ
जो भी हो
हुई कितनी भी फिसलन आसाँ
के मेहबूब अब तो सितमगर ठहरे लेकिन
हुआ जो मेहबूब एक बार
फिर वह मेहबूब ही रहा
संगदिल से थी दिल्लगी
के दिल्लगी ही थी संगदिल
कितनी ही बार क़त्ल हुआ
कितनी बार जनाज़े में सजा
ऐतबार ए मुहब्बत पर ऐतबार क्यूँ था
यह राज था
राज ही रहा
वो लाता कहाँ से था
इतनी बेरहमी नाम पर मुहब्बत के
वो जाने
ये दिल मुहब्बत था
हर हाल में मुहब्बत ही रहा
- धर्मराज
13/07/2023
Commentaires