The Art of Raising Impossible Question
As soon as the question of 'meditation' comes, we wonder who is the meditator?
Sometimes it has been called - a witness, sometimes it is the ultimate ego.
But the truth is, the same old 'I' comes and sits in the form of a meditator. That's why neither meditation can bring about a complete revolution in life, nor does our life become free from sorrows and illusions by the 'simple' meditation of 'I'. Let us together uncover that art of meditation in which 'ego' has no chance in any way, with the unique alchemy of raising impossible questions, bringing about an organic awareness and allowing the space for true 'meditation' to descend.
Schedule
Days: Mon, Tue, Wed
1st and 3rd Week of every month
(12 sessions)
Batch Time Options:
6:00 - 7:00 am and
8:00 - 9:00 pm
Charges Rs. 1,100
ध्यान “निर्विकल्प जागरण
‘ध्यान’ का प्रश्न सामने आते ही यह आता है कि, ध्यानकर्ता कौन है?
कभी इसे साक्षी कह कर समेटने की कोशिश की गई, कभी इसे परम अहंबोध से किया जाने वाला ढंग कहा गया। पर बात बनाए नहीं बनती। ध्यानी के रूप में वही पुराना ‘मैं’ आकर बैठ जाता है। इसलिए न वह ध्यान सम्यक् रूप से घटित हो पाता है जिससे जीवन में आमूल क्रांति हो और न ही मैं के ‘साधे’ ध्यान से हमारा जीवन दुखों, भ्रमों से मुक्त हो पाता है।
आइए ध्यान के “निर्विकल्प जागरण” के अर्थों में असम्भव प्रश्न उठाने की अनूठी कीमिया से हम साथ-साथ उघाड़ते हैं, जीवन की वह रहस्यमय कला जिसमें किसी भी भाँति ‘अहंकार’ को अवसर नहीं है। साथ ही सच्चे ‘ध्यान’ को उतरने का भरपूर अवसर है।
The Art of Choiceless Acceptance
If the right way of looking at life is understood then nothing remains to be explored.
Life organically becomes available to a radical transformation from the very core.
The problem comes when understanding does not happen even after trying a million remedies.
“Nirvikalpa Swikaar” is the name of exactly that phenomenon which is the art of choiceless acceptance.
In fact, the other name of 'rejection' or 'choice' is 'ego'. Where life is accepted without choice with all its reactions and conflicts “as it is”, there is no room left for ‘ego’.
And that which is beyond the ego is always available
Schedule
Days: Mon, Tue, Wed
2nd and 4th Week of every month
(12 sessions)
Batch Time Options:
6:00 - 7:00 am and
8:00 - 9:00 pm
Charges Rs. 1,100
निर्विकल्प स्वीकार
जीवन को देखने का सम्यक् ढंग यदि समझ में उतर जाए तो फिर कुछ शेष नहीं रहता।
जीवन अपने आप जड़-मूल से क्रांति को उपलब्ध होता ही चला जाता है।
समस्या तब आती है जब लाख उपाय करने पर भी समझ घटित नहीं होती। फिर भी निराश होने का कोई कारण नहीं है। उसी सम्यक् अवलोकन की समझ का दूसरा पहलू भी जो कि अपेक्षाकृत अधिक सरल है, वहीं पहुँचा देता है, जहाँ सम्यक् अवलोकन ले जाता है।
“निर्विकल्प स्वीकार” ठीक उसी घटना का नाम है जिसे सम्यक् अवलोकन कहा जाता है।
वस्तुतः ‘अस्वीकार’ या ‘चुनाव’ का नाम ‘अहंकार’ है। जहाँ बिना चुने जीवन “जो है, जैसा है” अपनी समस्त प्रतिक्रियाओं के साथ स्वीकार है, वहाँ ‘अहंकार’ के लिए जगह नहीं बचती। और वह जो अहंकार के पार है वह तो सदा उपलब्ध है ही।
आइए आगामी ध्यानशाला में हम साथ चलकर सीखते हैं, सर्व स्वीकार की वह कीमिया जो दुःख-दुर्भाग्य की सकल सम्भावनाओं को सदा के लिए विदा कर देती है।