बिना कविता का कवि
- Dharmraj

- May 4, 2024
- 1 min read
तालाब की कच्ची मेड़ पर मुझे
कुछ कविताएँ मिली हैं
जिन्हें शब्द देना चाहता हूँ
सारी दुनिया की भाषाएँ खंगाल डाली हैं
पर वे कविता को
वैसा नहीं रख पा रही हैं
जैसे मेड़ पर धरी थी
भाषा के कटोरे में धरने को टीस है
व्यंग है कराह है
हँसी है ख़ुशी है वाह है
बाक़ी सब कुछ धरने को जगह है
सिवाय कविता के
क्या कोई भाषा कविता धरने को बनी ही नहीं
अरे! तो क्या आदम से कवि हुआ आदमी
आज तक
एक भी कविता धर ही न पाया है
ख़ैर मैंने कविता वापस मेड़ पर धर दी है
खूब मज़ा है
मैं ख़ुद को कवि कहता हूँ
जबकि आज तक
एक भी कविता मुझसे धरी न गई है
धर्मराज
04/05/2024









Comments