तीन उधार
- Dharmraj

- Feb 2, 2024
- 1 min read
जगत में मेरे
तीन उधार बाक़ी हैं
साँझ अरुणाचला के उस पाहन से
जिसने स्वप्न में मुझे अडोल स्पर्श दिया है
भोर ओस की पहली झिलमिल से
जिसने जागृति में मुझे दर्शन दिया है
और मध्य रात्रि हरसिंगार की पत्तियों पर से सरककर झरे
उसके ही फूलों से
जिसने मुझे सुषुप्ति में सुनना सिखाया है
धर्मराज
01/02/2024










Comments