top of page
Image by NordWood Themes
Image by NordWood Themes

गीत गीत गीता

उस गीता को हृदय देना हो जो कभी कंठ से जूठी नहीं हुई

पढ़ना हो जो कभी किताबों की जिल्दों में बाँधी नहीं गई

जिसे अक्षरों में घेरकर शब्दों की साँकलें नहीं पहनाई गई

सुनना हो जो कभी कानों की दमघोटूँ अँधेरी सुरंग से नहीं गुज़री

जो मन के मैले पटल पर नहीं उभरी


तो चंचल नदी को अपना हृदय सौंप देना

अडोल चट्टान पर खुद को बिखेर देना

विराट आकाश को बुझते दिए को खिलते फूल को तिरते पत्तों को भोर की धूप को

अपना हृदय सौंप देना


ऐसे अनूठे गीत जो अनगिनत हृदयों से उमगे हैं

वे सीधे बहती नदियों में उड़ेल दिए गए हैं

वे चट्टानों के भारीपन में ढाल दिए गए हैं

वे आकाश के अनंत वितान में घोल दिए गए हैं

वे गीत बुझते दियों में बुझा दिए गए हैं

वे खिलते फूलों के झूमने में झुला दिए गए हैं

वे वृक्षों से उतरकर हवा में तिरते पत्तों में तिरा दिए गए हैं

वे गीत सुबह की मीठी धूप में सुखा दिए गए हैं

वे झींगुर की बोली में लयबद्ध कर दिए गए हैं

वे अबोध ललना की मुस्कान में गूँथ दिए गए हैं

वे तितली के परों की फड़कन में पिरो दिए गए हैं


यदि ऐसे अपना हृदय सौंप सके तो सम्पूर्ण अस्तित्व में पसरे गीतों से

डूबकर उतराया तुम्हारा हृदय जब वापस लौटेगा

अगेय गीतों से खिला हुआ आपूर रस से पगा

भीनी भीनी सुवास में डूबा नाचता हुआ तुम्हें समर्पित होगा


अस्तित्व को अकारण सौंपे उस हृदय ने नदी के प्रवाह से चरैवेति का गान पढ़ा होगा

अडोल चट्टानों से उसने निश्चल आत्मा के रहस्य गीत बूझे होंगे

आकाश के अनंत वितान से उसने शाश्वत सनातन छंद सोखे होंगे

बुझते दियों से उसमें निर्वाण का महारास अलंकृत हुआ होगा

दिए जब जले होंगे उसमें आत्म दीपो भव का सुर छिड़ा होगा

झूमते फूलों से उसमें ध्यान की रसनिमग्न दशा का लालित्य नाचा होगा

तिरते पत्तों से अहं ब्रम्हास्मि का मौन राग उमड़ा होगा


भोर की कुनकुनी धूप के सम्मुख हृदय के सूखते प्रमाद में

उसने साखी सबद रमैनी के व्यँग और उलटबाँसियाँ गुनी होंगी

गोधूलि की बेला में फैलती झींगुर की गूँज से उसने ओंकार के फूटते गीत सँजोए होंगे

ललना की मुस्कान में पद सोरठा चौपाई गुनगुनाए होंगे

तितली के परों की फड़कन में मोक्ष का अचूक मंत्र बाँचे होंगे

अस्तित्व में बिखरे इस रंग रंग के ढंग ढंग के गीतों के अर्क से गुजरा तुम्हारा परम पावन हृदय

स्वयं ही जीवंत गीत गीत गीता होगा


धर्मराज

08/09/2021




ree

 
 
 

Comments


bottom of page