मैं सागर कह रहा हूँ
- Dharmraj 
- Aug 8, 2021
- 1 min read
अगर मैं
तुमसे कुछ नहीं कहता हूँ
तो यह मत समझना कि मैं
यूँ ही चुप हूँ
मैं चुप हूँ क्यूँकि
अभी धरती अपनी हरियाली से बोल रही है
मैं चुप हूँ क्यूँकि चंद्रमा की नदी की लहरों से हो रही बातचीत
अभी ख़त्म नहीं हुई है
मैं चुप हूँ क्यूँकि बहुत से ऐसे पंछी हैं
जिनके गीत अभी शुरू होने हैं
और हाँ
मैं चुप हूँ क्यूँकि मैं अपनी चुप्पी को सुन रहा हूँ
यहाँ जो भी कुछ विराट से विराट सूक्ष्म से सूक्ष्म है
चुपचाप घट रहा है
जिस पर सब बातचीत लहर जैसी सांयोगिक है
चुप्पी ही सागर सी शाश्वत है
सुन सको तो सुनो मुझे
मैं चुप हूँ क्यूँकि लहर नहीं
मैं सागर कह रहा हूँ
धर्मराज
10/08/2020









Comments