top of page
Image by NordWood Themes
Image by NordWood Themes

मेज़बान मेहमान


ree

पतझार में बैठा मैं

उसकी बसंत में बाट जोहता रहा

वह पतझार में आया निकल गया

बसंत में बैठ मैं

ग्रीष्म में उसके आने की उम्मीद करता रहा

वह बसंत में आया निकल गया

ग्रीष्म में बैठ वर्षा वर्षा में शीत

शीत में बसंत

मैं उसकी कभी और आने की बाट जोहता था

वह था उसी मौसम में जिसमें मैं था

ताउम्र मेहमान की बाट जोहता रहा

एक दिन पता चला

जिसकी मैं बाट जोहता था

वह मेज़बान घर में था

जहाँ मिलना मेहमान की तरह मुझे था

वहाँ मैं मेज़बान बना बैठा रहा

पता चलते चलते

जब तलक यह पता चला

मेज़बान का वक्त पूरा हो चला

कुल लब्बोलुआब ज़िंदगी का

बस इतना सा है

जिसने नहीं खोजा

उसकी आँखें काँच का टुकड़ा

जिसने नहीं पुकारा

उसके कंठ बांबी हैं

आह फिर

जिसने पुकारा उसने दुत्कार दिया

जिसने खोजा उसने खो दिया


धर्मराज

03 March 2023


Comments


bottom of page